मौसमी बीमारी के मरीजों से एमजीएम में बेड फुल
Advertisements
जमशेदपुर। गर्मी के कारण लोग लू के साथ बुखार दस्त एवं उल्टी के शिकार हो रहे हैं इससे एमजीएम अस्पताल में दिनभर मरीजों के भीड़ उमड़ती है लिहाजा मेडिसिन वार्ड में बेड फुल हो गए तो मरीजों को बरामदे व ईएनटी वार्ड में रखा जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार रोज कोल्हन के विभिन्न प्रखंडों से एमजीएम अस्पताल में 12 साल से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं जिससे बेड की दिक्कत होने लगी।
Advertisements