चाईबासा में भालू का आतंक , वन विभाग को नहीं मिल रही सफलता

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा :- चाईबासा के हाट गम्हरिया ईचाबुरू गांव के रहने वाले किसान राम चांपिया पर शुक्रवार की सुबह दो भालू ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के समय उसे मरा समझकर भालू चला गया. राम चंपीया की पत्नी पुरबुन को जब घटना की जानकारी मिली, तब वह उसे लेकर पीएचसी पहुंची. इसके बाद वहां से डॉक्टरो ने उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पर उसकी हालत बिगड़ता देख एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल राम चांपिया का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. राम चांपिया की पत्नी पुरबुन चांपिया ने बताया कि उसके पति सुबह के समय घर के नाली का पानी खेती में कर रहे थे. इस बीच ही दो भालू वहां पर आया और उनपर हमला कर दिया. घटना में भालू ने सिर और चेहरे को नोच दिया है. चाईबासा की बात करें तो वहां पर पिछले चार दिनों से भालू का आतंक है. लोग भालू के नाम से ही दहशत में हैं. भालू को पकड़ने का प्रयास वन विभाग की ओर से किया जा रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिली है. भालू का जानकारी वन विभाग को सिर्फ गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरे से ही मिल रही है.

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड के साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो लोको पायलट की मौत, कई घायल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed