विधायक संजीव सरदार के औचक निरीक्षण में देर से कार्यालय पहुंचे बीडीओ,सीओ
पोटका। विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को पोटका प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में बीडीओ अभय द्विवेदी, सीओ निकिता बाला व मनरेगा बीपीओ अभिषेक कुमार को अनुपस्थित पाया। तीनों पदाधिकारी में बीडीओ व बीपीओ एक घंटा, तो सीओ आधे घंटे देर से कार्यालय पहुंची। विधायक के निरीक्षण में जेएसएलपीएस समन्वयक,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,दो महिला पर्यवेक्षिका व चार राजस्व उपनिरीक्षक अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के सार्वजनिक शौचालय में गंदगी पाया गया। अबुआ आवास के कागजात भी मनरेगा आफिस में बेतरतीब बिखरा मिला, जिससे विधायक नाराज हुए। विधायक ने बीडीओ को खरी खोटी सुनाई। कहा कि एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है। सरकारी कार्यालयों में ही गंदगी रहेगा तो हम जनता को स्वच्छता पर क्या संदेश देंगे। इसकी जिम्मेदारी आपकी है। उन्होंने दो दिनों में स्थिति सुधारने का निर्देश दिया। विधायक ने बीडीओ सीओ से स्पष्ट कहा कि जनता का कार्य पारदर्शिता पूर्वक करें। शिकायत मिलने पर सीधे सरकार से शिकायत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही प्रखंड व अंचल सहित सभी विभागों के कार्यों का समीक्षा किया जाएगा।