इंच-इंच की होगी लड़ाई, ममता का भाजपा को बड़ा चैलेंज

Advertisements
Advertisements

विधानसभा चुनाव की सरगर्मी का राजनीतिक पारा दिनों-दिन चढ़ा रहा है। खासकर चुनाव प्रचार को लेकर स्पीड जितनी तेज हो रही है नेताओं का वाकयुद्ध भी उतने ही तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को पीएम मोदी और ममता बनर्जी दोनों ही मिदनापुर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। यहां ममता ने मोदी और उनकी भाजपा की पूरी टीम को ललकारते हुए कहा कि इस चुनाव में इंच-इंच की लड़ाई होगी। ममता ने कहा ​​कि भाजपा पूरी दुनिया में सबसे बड़ी तोलाबाज पार्टी है।

Advertisements

अधिकारी परिवार पर निशाना : सभा में ममता ने अधिकारी परिवार पर जमकर बरसी और उन्हें मीरजाफर कहा। उन्होंने कहा कि ‘‘भगवान का शुक्र है कि ‘मीरजाफरों’ (बागियों) ने टीएमसी छोड़ दी।’’

See also  कल तक विरोध, आज रेड कार्पेट! सोरेन-अडाणी की 'गुप्त' मुलाकात पर भाजपा के तीखे सवाल बोले– ये रिश्ता क्या कहलाता है...

You may have missed