बार एसोसिएशन चुनाव: उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के एक एक अभ्यर्थी ने लिया नाम वापस

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला: जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 7 मई को होगा। चुनाव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नाम वापसी का दिन था। नाम वापसी के निर्धारित समय तक बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद के एक एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस लिया। इसकी जानकारी देते हुए चीफ इलेक्शन ऑफिसर सह वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार दास ने बताया उपाध्यक्ष पद के अभ्यर्थी सूरज पूर्ति व संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद के अभ्यर्थी छत्रपति महतो ने अपना नाम वापस लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा रही हैं। चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष जनरल सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी ,जॉइंट सेक्रेटरी (लाइब्रेरी) ,कोषाध्यक्ष एवं असिस्टेंट कोषाध्यक्ष के एक-एक पद पर चुनाव होना है। इसके अलावे पांच कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव भी मतदान के जरिए होना है। बताया 7 मई को सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। मतदान उपरांत उसी दिन अपराह्न 2:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी तथा शाम 5:00 बजे तक विजय उम्मीदवारों का नाम घोषणा कर दिया जाएगा। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर चीफ इलेक्शन ऑफिसर अजीत कुमार दास,सहायक चुनाव पदाधिकारी प्रणव सिंहदेव तथा दीनदयाल मिश्र सभी तैयारियां पूरी करने में लगे है।

Advertisements
Advertisements

नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवार

अध्यक्ष: प्रभात कुमार महतो व सुबोध चन्द्र हाजरा

उपाध्यक्ष: ओमप्रकाश व केदार नाथ अग्रवाल

महासचिव: देवाशीष ज्योतिषी, अरुण कुमार सिंह,निर्मल आचार्य व राजकुमार साहू

संयुक्त सचिव लाइब्रेरी: तपन कुमार मालाकार व देवरंजन ज्योतिषी

See also  बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र (44) के 2024 विधानसभा चुनाव परिणाम - 5वें राउंड के आंकड़े

संयुक्त सचिव प्रशासनिक: जलेश कवि,भीम सिंह कुदादा व अंबिका चरण पाणी

कोषाध्यक्ष: अभिषेक कुमार,नायकी हेम्ब्रम व लखिन्दर लायक

सहायक कोषाध्यक्ष: दुर्गा चरण जोंको व प्रकाश ज्योतिषी

कार्यकारिणी सदस्य: रिंकू सिंहा, प्रदीपतेन्दु रथ,सरोज महाराणा,सुकमती हेस्सा,लोकनाथ केसरी,भीम महतो व रजत पटनायक।

Thanks for your Feedback!

You may have missed