जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में अकीदत के साथ मनी बकरीद का त्योहार
सरायकेला: सरायकेला जिला मुख्यालय, राजनगर,सीनी, मुड़िया व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) धूमधाम से मनाया जा रहा है। निर्धारित समय पर ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था रही। नए परिधानों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर खुदा से अमन,चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के बाद मुल्क में अमन,चैन के साथ सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने और कुर्बानी को कुबूल करने की दुआ मांगी गई। इसके बाद मुस्लिम घरों में खुदा की राह में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। खासतौर पर बच्चों में पर्व का उत्साह देखते ही बना। नए परिधानों में सजे मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं सोशल मीडिया पर पर्व की बधाई देने का दौर शुरू हुआ। ईद पर आगामी तीन दिनों तक दावतों का दौर जारी रहेगा।