बजाज ऑटो ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह
पटना (संवाददाता ):-बजाज ऑटो लिमिटेड पटना के तत्वाधान में आज NIT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) पटना में बजाज सेफ राइड का आयोजन किया गया, इसमें कॉलेज के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।यह कार्यक्रम रोड सुरक्षा सप्ताह के तहत रखा गया जसमे भारत के पहली बाइक प्लेटिना 110 CC जिसमे ABS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, यह बाइक सबसे सुरक्षित औऱ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। इस कार्यक्रम में यातायात के नियमो का पालन करने की और सेफ ड्राइविंग का ट्रेनिंग बजाज ऑटो के द्वारा दी गई।इस कार्यक्रम का उद्घाटन NIT के डीन श्री प्रकाश चन्द्रा और बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर मनोज राउत, एरिया सर्विस मैनेजर रवि रंजन ने किया। इस मौके पर आकर्ष बजाज के डीलर रूपेश अग्रवाल औऱ साथ मे बृजकिशोर , अनीश कुमार, रत्नेश कुमार, पंकज गुप्ता, सुमित कुमार और राजेश चौबे भी उपस्थित थे।