विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बहारागोड़ा को मिली नई सौगात, मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल का आउटरीच क्लिनिक हुआ शुरू…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले के बहारागोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी (बहारागोड़ा यूनिट) के सहयोग से एक नए आउटरीच क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

Advertisements
Advertisements

इस क्लिनिक का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अनन्या मित्तल तथा अस्पताल के निदेशक महोदय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर झारखंड के पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश सरंगी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी (बहारागोड़ा यूनिट) की सचिव डॉ. बिनी सरंगी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह क्लिनिक आने वाले समय में बहारागोड़ा और आस-पास के ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान साबित हो सकता है, जहाँ अब लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूरदराज के शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताया।

See also  सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक और डिप्लोमा के छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा  ग्रीष्मकालीन नियोजन प्रशिक्षण सत्र-

Thanks for your Feedback!

You may have missed