बाबा साहेब का परी निर्माण दिवस मनाया गया

Advertisements

कोचस (रोहतास):- आज पूरे देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 64 वी पुण्यतिथि मनाई जा रही है। सभी राजनीतिक दलों ने 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया है। प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय कोचस मे सोमवार के दिन भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का परि निर्माण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे जदयू प्रखंड अध्यक्ष कोचस के हरिहर सिंह के सानिध्य में किया गया। वही सभी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें याद किया। वही प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह ने कहा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। प्रभारी नीरज कुमार पटेल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते है। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस परिनिर्वाण दिवस पर पूर्वी जिला परिषद नीलम देवी, रामप्रवेश राम, प्रदेश महासचिव जदयू महादलित ललन राम, पंचायत समिति इम्तियाज अंसारी ,वैस्य समाज युवा जिलाध्यक्ष गुलशन कुमार, वार्ड संघ अध्यक्ष सुरेंद्र राम, जदयू प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रिया रंजन कुमार, सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed