बाबा फर्नीचर का मालिक सह बिल्डर खुर्शीद आलम को कदमा पुलिस ने धोखाघड़ी में भेजा जेल

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- कदमा पुलिस में बाबा फर्नीचर के मालिक एवं बिल्डर खुर्शीद आलम को धोखाघड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में वह फरार था। इस घटना के संबंध में कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो निवासी बिल्डर खुर्शीद आलम के खिलाफ कदमा फार्म एरिया रोड नंबर 19 निवासी अल्का ओझा ने पिछले 26 जून 2021 को कदमा थाना में धोखाघड़ी का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अलका ओझा के अनुसार बिल्डर खुर्शीद आलम को 2016 में एग्रीमेंट के तहत दो फ्लैट और दो गैराज देना था। 25 जून 2021 को जब अल्का ओझा कदमा स्थित उसके कार्यालय में गई तो खुर्शीद आलम ने फ्लैट और गैराज देने के बजाय उसके साथ गाली गलोज किया और जान से मारने की धमकी दी। खुर्शीद आलम शुरू से विवादित व्यक्ति रहा है। कदमा रामनगर में एक विवादित जमीन का एग्रीमेंट कराया और जमीन के एक हिस्सेदार को उसने मृत दिखला दिया। इतना ही नहीं बल्कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से उसने गलत तरीके से नक्शा भी पास करवा लिया, जिसमें जमशेदपुर अधिसूचित खेत समिति द्वारा निर्माण काल पर रोक लगा दी गई है। खुर्शीद आलम खिलाफ इस तरह के कई मामले है जिसमें उसने धोखाघड़ी किया है।

Advertisements
See also  झारखंड के साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो लोको पायलट की मौत, कई घायल...

You may have missed