आजसू पार्टी जिला समिति द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की मनायी गयी जयंती

Advertisements

जमशेदपुर :- 14 अप्रैल 2022 को आजसू पार्टी जिला समिति द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती पर साकची सुभाष मैदान से रैली के शक्ल में अम्बेडकर चौक पर श्रधांजलि अर्पित किया गया जिसमे ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ बाबा भीम राव अम्बेडकर अमर रहे, सविंधान निर्माता अमर रहे के नारों से पूरा साकची गूँजमान हो गया.  श्रधांजलि सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्य के पूर्व मंन्त्री और जुगसलाई के लोकप्रिय पूर्व विधायक  रामचन्द्र सहिस ने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर भारत के सविधान निर्माता ही नही बल्कि इस देश मे सामाजिक न्याय और समातामूलक विचार के भी निर्माता थे उनके सोच को आज भी लोग नमन करते है आपसी भेदभाव खत्म हो सबको मिले समान विचार और हो मिले समान अधिकार , लेकिन वर्तमान सरकार ने उस न्यायमूर्ति को चुनौती देकर सबके अधिकारों का हनन कर रही है पिछडो के आरक्षण को छीनकर बाबा भीम राव अम्बेडकर के सपनो को चकनाचूर कर रही है और ये आजसू पार्टी कभी भी बर्दास्त नही करेगी, पिछडो को वंचितों को शोषितों को दलितों के आवाज को दबा रही है सरकार और इसके लिये आवाज उठाने पर जेल भेजने की नोटिस दे आजसू के लाखों कार्यकर्ताओ को जेल भेजने का नोटिस दे रही है लेकिन इस नोटिस से आजसू परिवार डरने वाले नही है और हमारे जेल भरो आंदोलन से डरकर रातोरात धारा 144 लगा कर आजसू के आवाज को दबा रही है हमे इसका डटकर मुकाबला करना है और आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के बाद संघर्स और तेज करना होगा और इस सरकार को उखाड़ फेंकना है।

Advertisements

उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि बाबा भीम राव के सपनो को साकार करने का संकल्प आजसू ने लिया है और आजसू पूरे राज्य में पिछडो, वँचित,दलित,अल्पसंख्यक,और शोषितों की आवाज बन कर राज्य में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में खड़ी है और वर्तमान सरकार यही वजह है कि आजसू के हर आंदोलन को विफल करने का पुरजोर प्रयास करती है तभी तो हमारे नेता अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय देते हुए जमशेदपुर से रांची तक मोटरसाइकिल,पिकप वैन,हाइवा ट्रक जैसे साधनों के सहारे विधानसभा पहुँच उन पीड़ित परिवार के लिये खड़े होकर राज्यसरकार के नाक में दम करने का कार्य करते है,बाबा साहेब काबमानना था कि अपने अधिकार के लिये स्वयम को आगे आना होगा स्वयम ही लड़ना होगा,तभी सबका विकास होगा खासकर दलितों को शिक्षा के माध्यम से नए अवसरों के योग्य बनाने के लिये कई नियम बनाये ताकि समाजिक न्याय का मार्ग प्रशस्त करना होगा ।

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रगुप्त सिंह,राजेन्द्र सिंह,प्रणव मजूमदार,संजय मालाकार,संजय मलाकार,प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मण्डल,मुन्ना सिंह,जुम्मन खान,अप्पू तिवारी,हेमंत पाठक,चन्दरश्वर पांडेय,धनेश कर्मकार,राजेश कर्मकार,शैलेन्द्र सिन्हा,तनवीर आलम राजू,राजेश चौधरी,परवीन प्रसाद,रौशन कुमार सिंह,उपेंद्र सिंह,शैलेन्द्र सिन्हा,धर्मबीर सिंह,मंगल टुडू,सावित्री देवी,कंचन देवी,राजेश दास,गौतम सिंह,मनोज मुखी,राहुल पिल्ले,जितेंद्र यादव,राहुल यादव,राजेश महतो ,साहेब बागति, जगदीप सिंह ,सिंटू सिंह, राहुल पाठक ,मौसमी कुमारी ,आकाश कुमार ,गौरव कुमार समेत अन्य मौजूद रहे ..

You may have missed