जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड काॅमर्स , सालबनी में मनाया गया  “आजादी का अमृत महोत्सव”

Advertisements
Advertisements

झारखंड:- जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड काॅमर्स , सालबनी में  “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच कई तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसका उद्देश्य था कि युवा पीढ़ी को अपने देश के गौरवशाली इतिहास को गहराई से जानने का अवसर मिले और साथ ही उनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना की जड़ें सुदृढ़ हो।

Advertisements
Advertisements

इसके अंतर्गत काव्य पाठ, चर्चा परिचर्चा ,चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस दौरान निर्णायक की भूमिका में डॉ मौसमी महतो, प्रोफेसर रंजना आनंद , प्रोफेसर सुशांति कुमारी ,प्रोफेसर कविता धारा, पुस्तकालयाध्यक्षा स्वाति गुप्ता, प्रोफेसर विवेक कुईला ,बिनीता टुडू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम की समन्व्यका प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर और विभागाध्यक्षा डॉ मौसमी महतो थी।
इन सारे कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर प्रदर्शन किया।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुए प्रतियोगिता का परिणाम।

काव्य प्रस्तुति—-

🥇प्रथम — लिपिका साधु

🥈द्वितीय — शिल्पा सिंह

🥉तृतीय — निशा रानी , रूनु महातो

विचार अभिव्यक्ति

🥇 प्रथम — सुष्मिता धवलबाबू

🥈द्वितीय — निशा रानी

🥈द्वितीय —शिल्पा सिंह

🥉तृतीय — शमिता गिरी

 

पोट्रेट प्रतियोगिता

🥇 प्रथम 🎨—लिपिका साधु

🥈द्वितीय 🎨– पुष्पा महतो

🥉तृतीय 🎨 — निशा रानी

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता / Quiz

1. प्रथम–सुष्मिता
धवलबाबू

2. द्वितिय– समिता गिरि

3. तृतीय– मीनाक्षी अधिकारी

See also  टाटा स्टील जमशेदपुर के सेंट्रल वेयरहाउस को मिला सीआईआई-आईजीबीसी नेट जीरो एनर्जी रेटिंग और प्रमाणपत्र

You may have missed