आजाद हिंद ट्रेन 5 दिनों से हो रहा री शेड्यूल
Advertisements
जमशेदपुर। हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 5 दिनों से लगातार री शेड्यूल हो रही है। अप डाउन में 5 से 7 घंटे तक लेट चलने के कारण पुणे और हावड़ा से ट्रेन को गुरुवार से ही लगातार समय बदलकर चलाने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से हो रहा है। जिससे सैकड़ो यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होती है। बताया जाता है कि समय बदलकर चलने के कारण रात की आजाद हिंद एक्सप्रेस सुबह में टाटानगर आती है। जिससे दोनों तरफ के यात्रियों को परेशानी होती है।
Advertisements