फोस्टर परिवार में खुशहाल वातावरण में रहेंगे आयुष जिला प्रशासन करेगी देखभाल

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश में आज जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी की उपस्थिति में सोनुवा प्रखंड के 12 वर्षीय आयुष के घर का भौतिक निरीक्षण किया गया। सचिव जिला सेवा प्राधिकार राजीव कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण कर किशोर घटनाक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की। बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने जांच के दौरान बताया कि किशोर के पिता की मृत्यु o9 वर्ष पूर्व हो चुकी है। जबकि इनकी मां की मृत्यु 13 अप्रैल 2022 को हुई है। वर्तमान में बालक की देखरेख करने वाला कोई नही है। जिला बाल संरक्षण इकाई के काउंसलर संजय प्रशाद के रिपोर्ट तथा चाइल्डलाइन के समन्वयक अनन्त प्रधान के रिपोर्ट के आधार पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी एवं सचिव जिला सेवा प्राधिकार के राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उक्त बालक को अपने गाँव में ही रखकर उसकी पारिवारिक माहौल देना उचित होगा। उन्होंने बताया कि किशोर बालक अपने बगल के सेवानिवृत्त शिक्षक के परिवार के परिजनों के साथ काफ़ी समय से रह रहे है। समय -समय उनके परिवार की देखभाल भी इनके द्वारा किया जाता रहा है। ऐसे में उक्त किशोर को बाल कल्याण समिति के निर्णय उपरांत परिवार आधारित देखभाल हेतु फॉस्टर फेमिली के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक के परिवार के परिजनों को सौंपना उचित होगा। जिससे बच्चों में सृजनात्मक माहौल विकसित हो पायेगा। फॉस्टर फेमिली मिलने पर बच्चे का फ़ॉलो-अप जिला प्रशासन के निगरानी में होगा। इस कार्यक्रम से जुड़ने के बाद बच्चों को प्रतिमाह 2000 रुपये आगे की पढ़ाई कोचिंग एवं स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु दिये जायेंगे। वर्तमान में किशोर आयुष को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन, चाइल्डलाइन टीम एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements

You may have missed