विमान ईंधन महंगा, उद्योगों को राहत: झारखंड कैबिनेट के बड़े फैसले…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में एटीएफ (एविएशन टरबाइन फ्यूल) पर वैट में भारी बढ़ोतरी करते हुए इसे 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। इसका सीधा असर विमानन कंपनियों की लागत पर पड़ेगा, जिससे हवाई टिकट महंगे होने की आशंका है।


वहीं दूसरी ओर, राज्य सरकार ने उद्योगों के लिए राहत की खबर दी है। खनन व अन्य औद्योगिक उपयोगों के लिए थोक में खरीदे जाने वाले हाई-स्पीड डीजल पर वैट को 22 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है या 12.5 रुपये प्रति लीटर (जो भी ज्यादा हो), यह फैसला भी इसी बैठक में लिया गया।
कैबिनेट की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने प्रेस को जानकारी दी कि यह कदम औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और वित्तीय प्रबंधन को सशक्त करने के लिए उठाया गया है।
इसके अलावा, निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्पेन और स्वीडन का दौरा करेगा। इस यात्रा से जुड़े सभी खर्चों को भी कैबिनेट की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
