मानगो में ऑटो की चोरी, मामला दर्ज
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर पांच जनता पथ निवासी विजय प्रसाद गुप्ता की ऑटो एचएच33 स्थित साधू कॉलोनी चोरी हो गई. घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है. घटना के बाद उन्होनें अपनी ऑटो के बारे में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की पर किसी को इसकी जानकारी नहीं थी. अंत में उन्होंने उलीडीह थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज प्राथमिकी में विजय ने बताया है कि वह ऑटो से एक सवारी को छोड़ने गया था. वह मौके पर ऑटो लगाकर किसी काम से चला गया था. थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो ऑटो वहां नहीं थी. उसने आस-पास भी पता किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए ऑटो की तलाश में जुट गई है.
Advertisements