अटल बिहारी बाजपेयी का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– काराकाट प्रखंड मुख्यालय के गोड़ारी में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शनिवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जयंती समारोह मनाया गया । जयंती समारोह की अध्यक्षता भाजपा गोड़ारी मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया तथा संचालन महामंत्री रामाशंकर सिंह ने किया । बाजपेयी के जयंती समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज रहे । पूर्व विधायक ने अटल बिहारी बाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया । साथ ही काराकाट भाजपा अध्यक्ष अजीत सिंह, महामंत्री रामाशंकर सिंह,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, भाजपा के वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता भीम पांडेय, विनोद तिवारी, विनोद चौधरी,अंटू सिंह, सुधीर कुमार, यमुना प्रसाद, अनील पासवान, राजेश कुशवाहा, प्रेम प्रकाश तिवारी ने अटल जी के तैल चित्र पर बारी बारी से पुष्प अर्पित कर नमन किया । उसके बाद वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत गाकर उनके तैल चित्र पर शीश झुकाकर नमन किया गया । पूर्व विधायक ने अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतित्व से लेकर राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला । पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, महामंत्री रामाशंकर सिंह ने भी उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला । उनके पद चिन्हों पर चलने की भाजपा कार्यकर्ताओं व सभी लोगों से अपील की गई । वही दूसरी ओर उक्त प्रखंड के कुरुर पुल पर भी हिंदू क्रांति संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रजनीकांत पांडेय के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा महामना व बाजपेयी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर दोनों महान विभूतियों के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । मौके पर सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed