पत्नी के कहने पर फरार आरोपी ने थाने में किया सरेंडर , पिता की मौत का बदला लेने के लिए मनोज दास पर की थी फायरिंग

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी निवासी मनोज दास पर फायरिंग करने के आरोपी कुणाल यादव ने बर्मामाइंस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. इधर शुक्रवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं इस मामले में आरोपी रघुवीर पाठक, आजाद पॉल उर्फ बॉबी और सुमित कुमार सिंह को 3 अक्टूबर को ही परसुडीह पुलिस ने मनोज दास की हत्या की योजना बनाते पकड़ा था. पूछताछ में कुणाल ने पुलिस को बताया है कि वह अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था. साल 2009 में मनोज ने उसके पिता की हत्या कर दी थी. उस वक्त वह छोटा था इसलिए कुछ ना कर सका पर बदले की आग जलती रही. उसने अपने साथी बॉबी के साथ मिलकर मनोज दास की हत्या की योजना बनाई. हथियार बॉबी लेकर आया था. 24 जून को फुटबॉल मैदान के पास मनोज को अकेला पाकर उसपर फायरिंग की पर पिस्टल लॉक होने के कारण गोली नहीं चली जिस कारण वह बच गया जिसके बाद से वह फरारी काट रहा था.

Advertisements

पत्नी की वजह से थाने में किया आत्मसमर्पण 

कुणाल ने बस्ती की ही एक युवती को भगाकर 11 अक्टूबर को शादी की है. युवती के परिजनों ने बर्मामाइंस थाने में शिकायत की. कुणाल की पत्नी भी थाना पहुंची जिसके बाद अपनी पत्नी के कहने पर कुणाल ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed