कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निर्देशानुसार QR Based स्मार्ट आईडी कार्ड/ सर्टिफिकेट हेतु पथ विक्रेताओं का सर्वे कार्य आरंभ किया गया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में QR Based स्मार्ट आईडी कार्ड हेतु पथ विक्रेताओं के सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

सर्वे के आधार पर प्राप्त आवेदन के अनुसार QR based smart ID card and certificate पथ विक्रेताओं को नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार द्वारा बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया पूर्व में सर्वे के आधार पर जिनका फुटपाथ पहचान पत्र कार्यालय से निर्गत किया गया है उन्हीं पथ विक्रेताओं का सर्वे करते हुए नगर विकास विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन फॉर्म भराया जा रहा है एवं उन्हीं पथ विक्रेताओं को QR Based स्मार्ट आईडी कार्ड प्राप्त होगा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कार्यालय से कार्यालय कर्मी पथ विक्रेताओं के दुकानो में जाकर सर्वे का कार्य कर रहे हैं एवं सर्वे कार्य में टाउन वेंडिंग कमिटी के चयनित 12 सदस्यों से भी सहयोग लिया जाएगा ताकि सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके एवं सर्वे किए गए आवेदन को आईडी कार्ड बनाने हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग भेजा जा सके।
सर्वे का कार्य कार्यालय के सीओ एवं सीआरपी के द्वारा किया गया।

See also  क्या ब्रा कारण हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर? जानें कुछ मिथ और फैक्ट्स...

You may have missed