उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मानगो में ट्रैफिक समस्या को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में हुई बैठक, सिटी एसपी, डीएमसी मानगो, ईई पथ प्रमंडल, ट्रैफिक डीएसपी, टाटा लैंड डिपार्टमेंट हेड समेत अन्य रहे मौजूद 

0
Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मानगो चौक से मानगो पुल तक ट्रैफिक समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में ट्रैफिक समस्या के विभिन्न कारणों पर चर्चा की गई तथा प्रभावी निराकरण को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में नो इंट्री के समयावधि में बदलाव पर चर्चा, बसों में सिर्फ बस स्टैंड से ही सवारी बैठाने, मानगो चौक से डिमना चौक तक सड़क के किनारे सब्जी विक्रेताओं द्वारा किया गया अतिक्रमण को हटाने तथा स्थाई दुकानदारों द्वारा शेड गिराकर सामान रखे जाने पर कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। बैठक में फिल्ड सर्वे के बाद सभी निर्णयों को धरातल पर उतारने की बात कही गई, 29.11.2024 से ही फिल्ड सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क किनारे से हटाये जाने वाले सब्जी विक्रेताओं को उचित स्थान देने पर भी चर्चा की गई ताकि उनके रोजगार पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े। बैठक में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएमसी मानगो सुरेश यादव, ईई पथ प्रमंडल दीपक सहाय, ट्रैफिक डीएसपी, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के हेड समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राजकिशोर यादव बने यादव समन्वय समिति के अध्यक्ष, संरक्षक सत्यप्रकाश और महासचिव श्रीराम यादव चुने गए...

Thanks for your Feedback!

You may have missed