जमशेदपुर कुलदेव जैसे कलाकार विरले ही मिलते हैं श्याम कुमार वरिष्ठ रंगकर्मी

0
Advertisements
Advertisements

वरिष्ठ रंगकर्मी कुलदेव महतो की स्मृति में आदित्यपुर में शोक सभा आयोजित

जमशेदपुर/आदित्यपुर : वरिष्ठ रंगकर्मी कुलदेव महतो की स्मृति में आज गुरुवार 10 नवम्बर को आदित्यपुर स्थित साईं गुरुकुल ट्रस्ट के हॉल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कलाजगत से जुड़े लोगों ने कुलदेव के कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्हें एक बहुमुखी प्रतिभा का धनी कलाकार की संज्ञा दी और कहा गया कि उन जैसे कलाकार की कमी कलाजगत को खलेगी. उनके साथ काम कर चुके वरिष्ठ रंगकर्मी श्याम कुमार ने कहा कि कुलदेव अपने आप में एक सम्पूर्ण कलाकार थे, जिन्होंने  जमशेदपुर में रंगकर्म को एक नया आयाम दिया. शोक सभा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी श्याम कुमार ने कहा कि कुलदेव जैसे कलाकार विरले ही मिलते हैं. वे वन मैन आर्मी थे. संगीत, रूप-सज्जा और अभिनय, सभी में उन्हें महारत हासिल थी. उनकी कॉमेडी टाइमिंग भी शानदार थी. वे हर तरह के पात्र में खुद को ढाल लेते थे. यह उनकी खासियत थी.

शोक सभा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी जीतराय हांसदा ने कहा कि कुलदेव महतो के साथ उनका सम्बन्ध एक भाई जैसा था. वे एक जिंदादिल इन्सान तो थे ही, साथ ही साथ एक उम्दा कलाकार थे, जिन्होंने जमशेदपुर के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. दिवंगत कुलदेव के परिवार के साथ अच्छा सम्बन्ध रहा. वे हमेशा रहेंगे कलाकारों के दिलों में. उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाना हमारा मकसद रहेगा.

संताली फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक सुरेन्द्र टुडू में बड़े ही भावुक होकर अपनी बात रखते हुए कहा कि कुलदेव दा जैसे कलाकार लाखों में एक होते हैं. उन्होंने जो भी किए है कला जगत के लिए, वह सालों साल रहेगा जीवित. आगे कोशिश यह रहेगी कि उन्होंने जिस विरासत को आगे बढ़ाया उसे लेकर चलना है.

साईं गुरुकुल ट्रस्ट के अध्यक्ष और संताली फिल्म सात बोहिनी के निर्माता देव महतो ने कहा कि कुलदेव महतो के असामयिक निधन से कला जगत को बहुत नुकसान हुआ है. फिल्म निर्माण के क्षेत्र में साईं गुरुकुल फिल्म्स ने जो कुछ भी किया, वह कुलदेव दा का प्रमुख योगदान है. उन्होंने ही देव को एक फिल्म निर्माता बनाया है. आज वे नहीं हैं, लेकिन ऐसे कलाकार कभी मरते नहीं, वे हमेशा जिंदा रहते हैं कलाकारों के दिलों में.

शोक सभा में  कला जगत के कई लोगों ने शिरकत की और दिवंगत कलाकार कुलदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Thanks for your Feedback!

You may have missed