वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच में घुसियां कला टीम हुई विजयी, शहीद खुर्शीद के याद में गणतंत्र दिवस पर मैच का हुआ आयोजन

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  थाना क्षेत्र के घुसियां कला पंचायत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद खुर्शीद खान के याद में एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन शहीद खुर्शीद की छोटी बेटी अफसा खातून ने फीता काट किया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत घुसियां कला पंचायत मुखिया मीना देवी प्रतिनिधि सह पति योगेंद्र सिंह व उप मुखिया लाडला खान ने टूर्नामेंट मैच में शामिल सभी आठ वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों के साथ परिचय लेते हुए रूबरू हुए । जिस टूर्नामेंट का फाइनल मैच घुसियां कला और काराकाट प्रखंड सकला पंचायत के करथ गांव के बीच खेला गया । जिस फाइनल मैच में घुसियां कला टीम ने 5 मैचों की सेट में करथ टीम को 25-19, 25-17, 25-22 से हरा शहीद खुर्शीद ट्रॉफी जीत लिया । जिस मैच में घुसियां कला टीम कप्तान सोहेल खान को अच्छे प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया । वही विजयी टीम को ट्रॉफी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह व उप मुखिया लाड़ला खान ने बताया कि खिलाड़ी को किसी भी खेल को खेल भावना से खेलनी चाहिए । ताकि वह हार के बाद भी जीत का जज्बा ले आगे बढ़ सके ।
इस मौके पर शेर बंगला सदस्य हफिजूल खान, आसिफ खान, सदाम खान , राजा , दानिश खान , शाद खान सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई

You may have missed