परसुडीह में नशा करके आया और वृद्ध की कर दी हत्या, आरोपी लाल भुमिज गिरफ्तार

Advertisements

जमशेदपुर:- नशा करने के बाद अपना आपा खोकर कोई किसी व्यक्ति की हत्या भी कर सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण बुधवार को परसुडीह थाना क्षेत्र के बड़ा गदड़ा भुमिज टोला में देखने को मिला. पड़ोसी की हत्या करने के बाद उसने बेटा पर भी हमला बोल दिया, लेकिन बस्ती के लोगों को जानकारी मिल गयी थी और उसे बचा लिया गया. बेटा का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी लाल भुमिज को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements

एक माह से रह रहे थे प्रफुल्ल

प्रफुल्ल महतो (62) के बारे में बस्ती के लोगों ने बताया कि एक माह से ही अपने घर में रह रहे थे. इसके पहले तक वे बंगाल के बेलपहाड़ी में रहते. वे यहां पर रहकर पुट्टी मिस्त्री का काम करते थे. उनका बेटा संजय गोविंदपुर में किसी कंपनी में काम करता है. सुबह के 6 बजे वे अपने घर में खाना पका रहे थे. इस बीच ही पड़ोसी लाल भुमिज बांस लेकर आया और उनके सिर पर हमला कर दिया. इस बीच उसने पत्थर से भी सिर पर मारकर गंभीर कर दिया. प्रफुल्ल की मौत के बाद उसने बेटा संजय महतो पर भी हमला किया. किसी तरह से वह घर से बाहर भागा और हो-हल्ला सुनकर पड़ोसी आ गये और उसे बचा लिया. बस्ती के लोगों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लाल भुमिज बस्ती में शराब पीकर पड़ोस के लोगों से मारपीट कर रहा था.

You may have missed