अर्पित कच्छप हत्याकांड का आरोपी नीरज सिंह गिरफ्तार, सालों से चल राह था फरार

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर:  उलीडीह सुभाष कॉलोनी में 29 जून 2021 को अर्पित कच्छप की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अर्पित कच्छप हत्याकांड का आरोपी नीरज सिंह उर्फ भगना को उलीडीह पुलिस ने मंगलवार की देर रात उसके घर के निकट ही छापेमारी गिरफ्तार कर  लिया. बता दे की अर्पित कच्छप हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे जिसमे सुनिल और डेविड टोप्पो पहले से ही जेल में बंद है. घटना के बाद डेविड ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जबकि सुनिल रजक को पुलिस ने छापेमारी करके गिरफ्तार किया था. मामले में नीरज सिंह उर्फ भगना घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.  पुलिस नीरज सिंह के घर पर आने वाली है इसकी जानकारी नीरज को पहले से ही लग गयी थी. इस कारण से वह भाग रहा था. भागते समय ही वह नदी में कूद गया जिसके  बाद पुलिस ने उसे आसानी से नदी से ही गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements
Advertisements

ये था मामला
29 जून 2021 को दिन-दहाड़े डेविड ने पिस्टल से अर्पित कच्छप  को गोली मारी थी. घटना के समय सुनिल रजक,नीरज सिंह और डेविड एक साथ मिलकर बातचीत कर रहे थे. आरोपियों के बीच रुपये को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. गोली मारने के पहले भी कई बार अर्पित के साथ आरोपियों का विवाद हो चुका था. अर्पित कच्छप हत्याकांड का मुख्य आरोपी डेविड टोप्पो है. इसमें सहयोग लक्ष्मणनगर का सुनील रजक ने किया था. हत्या से पहले सुनील ने ही अर्पित की रेकी की थी. घटना के बाद सुनील ने पुलिस को बताया था कि हत्या में सिंटू सिंह ने डेविड को हथियार उपलब्ध कराया था.

Thanks for your Feedback!

You may have missed