लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर अर्पण ने लगाया सेवा शिविर

Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर :- सूर्योपासना एवं लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पे मानगो, गांधी घाट पर अर्पण संस्था ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु शिविर लगाया इस शिविर में श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री के रूप में अगरबत्ती, कपूर,जलावन के लिए आम की लकड़ी, धुना, पुआल, माचिस, गाय का शुद्ध दूध,चाय-बिस्किट एवं पीने के पानी का निरंतर वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements

अर्पण के शिविर में फर्स्ट एड बॉक्स से चोटग्रस्त श्रद्धालुओं का इलाज किया गया कई परिवारों के बिछड़े हुए बच्चों को परिवार से मिलाया साथ ही खोए हुए मोबाइल एवं अन्य सामानों को सही व्यक्ति तक पहुंचाने की सहायता की।

इस सेवा शिविर को सफल बनाने हेतु संस्था संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, बिभास मजूमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, दीपक सिंह, मनीष सिंह, विक्रम ठाकुर,सुमन कुमार, संतोष यादव, टोनी सिंह, तरनप्रीत सिंह खनूजा, सूरज पाल, मनोज हलदर, विकास मजुमदार,रामा राव, बिट्टू मुखी, सुभाष चक्रवर्ती, दर्शन सिंह, अनूज मिश्रा, विवेक मिश्रा, प्रशनजीत, राकेश एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहाज.

See also  मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

You may have missed