अर्पण ने सुदूर ग्रामीणों के संग मनाई दीपावली की खुशियां

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-अर्पण परिवार हर दुख सुख में,हर त्यौहार में,हर उमंग में,हर खुशी के पल में ब्रृजपुर एवं बागबेड़ा ग्राम के साथ है।अर्पण संस्था के सदस्य दीपावली की खुशीयां बांटने ब्रजपुर, बोड़ाम गांव के सभी 45 परिवारों के लिए दीपावली एवं काली पूजा हेतु पूजन सामग्री साथ ही ब्रजपुर एवं बागबेड़ा के लगभग 300 बच्चों के लिए नये कपड़े, नये गर्म कपड़े, पटाखे, खिलौने, मिठाईयां एवं कई प्रकार के सामानों के गिफ्ट पैकेट बांटकर दीपावली के उत्सव को उत्साह, उमंग खुशी के रूप में सुदूर ग्रामीणों के साथ मनाया‌।इस नेक कार्य को सफल बनाने में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, घनश्याम भिरभरिया, विक्रम ठाकुर, सुमन कुमार, तरनप्रीत सिंह खनूजा, प्रतीक शर्मा, टोनी सिंह, शेखर मुखी, दीपक दीपू, बबलू राव, संतोष यादव, धीरज चौधरी, विकास गुप्ता, विक्की तारवे, मोहन दास,राज सिंह, गणेश दुबे, सुदेश मुखी, मनोज मुखी, बिट्टू मुखी, राजू कुमार, नीरज दुबे, अनूज मिश्रा, मनोज हलदर, शुरू पात्रों, सुनील सोनी, हिमांशु, कन्हैया,लकी जयसवाल,रामा राव, प्रशनजीत, राकेश, विवेक मिश्रा एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

You may have missed