पहली पत्नी पायल मालिक के बिग बॉस से बाहर होने पर मुस्कुराते नजर आए अरमान मलिक, बोले – ‘खुश हूं’…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- बिग बॉस ओटीटी 3 से वीकेंड के वार पर पायल मलिक शो से बाहर हो हई हैं. वहीं पायल के एविक्शन के दौरान उनके पति और यूट्यूबर अरमान मलिक का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

Advertisements

बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट तक सभी की खूब चर्चा हो रही है. वहीं तीसरे सीजन के पहले वीकेंड के वॉर में अनिल कपूर ने झक्कास अंदाज के साथ घरवालों को रियलिटी चेक दिया. वहीं शो से दूसरा सदस्य भी एविक्ट हो गया है. इस बार बिग बॉस के घर में आई तिकड़ी टूट गई है.

एलिमिनेट हुईं अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल

बिग बॉस ओटीटी 3 में वीकेंड के वार पर हुए एलिमिनेशन में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक बेघर हो गई हैं. शो के होस्ट अनिल कपूर ने जब पायल के एविक्शन की अनाउंसमेंट की तो वे काफी उदास नजर आईँ. हालांकि इस दौरान पायल के पति अरमान मलिक का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल जैसे ही पायल मुख्य दरवाजे की ओर बढ़ी, अरमान ने मुस्कुराते हुए कहा कि ठीक है. अरमान ने कहा कि वे खुश है कि पायल बाहर हो गई वे चाहते थे कि पायल रूके और लड़े लेकिन वे चली गई हैं तो वे इससे भी खुश हैं.

पायल मलिक के एविक्शन से खुश हुए अरमान?

वायरल हो रहे वीडियो में अरमान मलिक ने पायल को गले लगाकर अलविदा कहा और कहा, “कोई बात नहीं.” अपनी पत्नी को विदा करते समय उन्होंने संयम बनाए रखा. वहीं अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने भी पायल को गले लगाया और कहा, “तू बहार संभाल लेगी. हम भी आ रहे हैं जल्दी.” इस पर पायल ने जवाब दिया, “जल्दी नहीं आना है, एंड तक जाना है.”

See also  ईद 2025 पार्टी प्लेलिस्ट: इन जबरदस्त गानों के साथ अपने जश्न में लगाए चार चांद...

वहीं पायल के बेघर होने से पहले अनिल कपूर ने अरमान से पूछा था कि अगर वह शो से एविक्ट हो गईं तो उन्हें कैसा लगेगा. इस पर अरमान ने कहा था कि पायल का एविक्शन ठीक रहेगा क्योंकि वह उनके (पायल और कृतिका के) चार बच्चों की देखभाल करने के लिए वापस आ जाएगी. बता दें कि इस हफ्ते साई केतन राव, सना सुल्तान, अरमान मलिक, शिवानी कुमारी, पायल और लवकेश कटारिया नॉमिनेट हुए थे.

शो में एंट्री से पहले पायल ने क्या कहा था?

वहीं शो में एंट्री करने से पहले, पायल ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, “मैं बिग बॉस के घर के लिए बनी हूं. मैं लड़ सकती हूं, सभी काम और ड्यूटी निभा सकती हूं और चतुराई से खेल सकती हूं. जब मैं अपने पति की दूसरी शादी से खुशी-खुशी बच सकती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं मानसिक रूप से बिग बॉस के घर में भी पूरी तरह से सर्वाइव कर सकती हूं. मैंने बिग बॉस के बाद बहुत से लोगों की जिंदगी बदलते देखी है. मुझे लगता है कि अगर मैं ट्रॉफी जीतने में सफल रहा तो मेरी जिंदगी भी बदल जाएगी. मुझे जीतना जरूरी है क्योंकि मैंने इस खेल के लिए अपने चार बच्चों को पीछे छोड़ दिया है. मैं यहां केवल जीतने और ट्रॉफी घर ले जाने के लिए हूं.”

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी से नीरज के बाद पायल भी आउट हो चुकी हैं और अब शो में दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, सुना सुल्तान, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल, लवकेश कटारिया, विशाल, नैजी, पोलोमी दास, चंद्रिका दीक्षित, मुनिषा खटवानी, साई केतन राव और शिवानी कुमारी बचे हैं.

See also  'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद आख़िरकार रणवीर अल्लाहबादिया की हुई वापसीः क्या अपूर्वा मुखीजा और समय रैना भी लौटेंगे? जानें...

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed