मंत्री बन्ना गुप्ता की मंजूरी झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन बिल के प्रस्ताव विधानसभा में किया जाएगा पेश।

Advertisements

रांची:- राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने संबंधित विधेयक को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (ने स्वीकृति दे दी है.तीन राज्यों में लागू एक्ट का अध्ययन करने के बाद इसका ड्राफ्ट तैयार हुआ है. शुक्रवार को मंत्री ने विधेयक के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी देकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया. आगामी विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य विभाग इसे सदन में पेश करेगा.

Advertisements
Advertisements

सूत्रों की मानें तो इस विधेयक में चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों की सुरक्षा और हितों का ख्याल भी रखा गया है. कंज्यूूमर प्रोटेक्शन को भी इसमें स्थान दिया गया है. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग वर्षों से राज्य के डॉक्टर कर रहे हैं. राज्य में नयी सरकार बनने के बाद तीन राज्यों के मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का अध्ययन किया गया और फिर इसे यहां के लिए ड्राफ्ट किया गया है.

राज्य के डॉक्टरों की यह पुरानी मांग है. राज्य सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है, इसलिए तीन राज्यों में लागू एक्ट का अध्ययन करने के बाद यहां के लिए पूर्व से तैयार प्रस्ताव में कुछ बदलाव करते हुए इसे नये सिरे से तैयार किया गया है. आगामी विधानसभा के सत्र में इसको रखा जायेगा.

See also  मातृभाषा को राेजगार से जोड़ने की आवश्यक्ता : प्राचार्य डॉ अमर सिंह

You may have missed