जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में यूजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

0
Advertisements

जमशेदपुर : छात्राओं के विशेष अनुरोध पर कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए और समय देने का निश्चय किया है। कुल 14 विषयों में आवेदन की सीमा 8 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है। ये विषय हैं – वाणिज्य, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, बांग्ला, उड़िया, संस्कृत, उर्दू, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान तथा संगीत। ज्ञात हो कि इन विषयों में स्नातक के लिए इच्छुक छात्राओं के लिए पहले 25 जुलाई तक की तिथि निर्धारित थी किन्तु कई छात्राएं आवेदन नहीं कर पायी थीं। एक कारण सीयूइटी एवं चांसलर पोर्टल के माध्यम को लेकर एक भ्रम था। यूनिवर्सिटी ने पूर्व के विज्ञप्ति से इसे स्पष्ट भी किया था कि चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करनेवाली छात्राएं भी मेधा सूची के आधार पर नामांकन की पात्र होंगीं। पहली मेधा सूची के प्रकाशित होने के बाद छात्राओं को यह बात स्पष्ट हो गयी है। जो इस कारण फॉर्म नहीं भर पाईं थीं उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है। उपरोक्त विषयों से यूजी में नामंकन के लिए इच्छुक छात्रा अभ्यर्थियों को पूर्व की तरह चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : भाजपा आदित्यपुर मंडल के वनभोज में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री, जताया आभार, आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का लिया आनंद

Thanks for your Feedback!

You may have missed