22 वर्षीय बेटी आलिया की शादी पर पिता अनुराग कश्यप का आया रिएक्शन, बोले- मैं खुश हूं लेकिन…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 22 वर्षीय बेटी आलिया की शादी के बारे में बात की. वहीं उन्होंने वेडिंग बजट को लेकर भी रिएक्शन दिया.

Advertisements

गैंग्स ऑफ वासेपुर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की 22 वर्षीय बेटी आलिया की सगाई की चर्चा बीते दिनों खूब चर्चा में रही थीं. वहीं अब वह अगले साल तक बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी बीच यंग डंब और एग्जियस नाम के पॉडकास्ट पर मजाकिया अंदाज में अनुराग कश्यप ने बेटी की शादी के बजट पर बात की, जो कि उनकी फिल्मों के बजट के बिल्कुल बराबर है. आलिया ने उनसे कहा कि पापा आपको आभारी होना चाहिए कि उनके पास शादियों का खर्च उठाने के लिए और बच्चे नहीं हैं.

आलिया ने कहा, “कोई बात नहीं. मैं आपकी इकलौती बेटी हूं. मुझे लगता है कि आप ऐसा कर सकते हैं. आप भाग्यशाली हैं कि आपके ज्यादा बच्चे नहीं हैं इसलिए आपको बार-बार ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है. मैं आपकी इकलौता बच्चा हूं इसलिए यह एक हो जाएगा. तो, यह ठीक है. यह जीवन में एक बार होने वाली बात है.

”इसके बाद आलिया ने जब पिता से उनके शादी करने के फैसले पर पूछा तो उन्होंने कहा, मैं खुश हूं लेकिन ऐसा भी है कि दुनिया बहुत बदल गई है. मैने भी तुम्हारी उम्र में शादी की थी. लेकिन आपकी जनरेशन और आपकी तरह बुद्धिमान नहीं थे… हम इसके लिए तैयार नहीं थे.”

गौरतलब है कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी ने पिछले साल लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंट शेन के साथ फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी. वहीं सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिन्हें सेलेब्स ने काफी पसंद किया था.

Thanks for your Feedback!

You may have missed