पानी का टैंकर लेकर मुंशी मोहल्ला पहुंचे अंसार खान,बस्ती वासियों में दौड़ी खुशी की लहर

Advertisements

जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान मानगो नोटिफाइड कार्यालय से पानी का टैंकर लेकर मुंशी मोहल्ला पहुंचे। पानी का टैंकर देखकर मुंशी मोहल्ला बस्ती वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। महिलाएं बुजुर्ग बच्चे अपने अपने बर्तन लेकर पानी के लिए दौड़ पड़े। अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है कल से बस्ती वासियों को पानी मिलेगा।अंसार खान ने बताया मुंशी मोहल्ला से किसी सद्दाम हुसैन नाम का फोन आया फोन पर बताया गया 10 दिन से मुंशी मोहल्ला मुस्लिम बस्ती में पानी नहीं दिया गया है। और आज लोगों के पास रोजा़ इफ्तार के लिए भी पानी नहीं है। अंसार खान ने रोड नंबर 15 पानी सप्लायर ऑफिसर मिश्रा जी को फोन पर मुंशी मोहल्ला में पानी देने के लिए कहा मिश्रा जी ने कहा अभी पानी देना नामुमकिन है कल सुबह 7:00 बजे दे दिया जाएगा। अंसार खान ने नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशात जी से संपर्क किया। निषात जी ने फौरन पानी का टैंकर दीया। वहां की बस्ती वासियों ने मौलाना अंसार खान और सिटी मैनेजर निषात जी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

You may have missed