अंसार खान ने मंत्री के निर्देश पर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 1000 लोगों में बांटे मास्क

Advertisements

जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार करोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य अंसार खान के नेतृत्व में गुरुवार को तीसरे दिन रोड नंबर 2 गांधी मैदान सब्जी मार्केट, और मेन रोड 1 हनुमान मंदिर पर ऑटो ड्राइवर, ऑटो में बैठे हुए पैसेंजर, रिक्शा चालक, टू व्हीलर, और राहगीरों के बीच आज भी (1000) माक्स वितरण किया गया। अंसार खान ने कहा जिला में मंगलवार को (402) केस मिले थे। और बुधवार को (658) मरीज मिले हैं। इसके बावजूद लोग बिना माक्स पहने हुए मार्केटिंग कर रहे हैं और रोडो पर घूम रहे हैं। और मार्केट का भी यही आलम है बिना मास्क पहने हुए अपनी-अपनी दुकानों को खोल रहे हैं। डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। अगर जमशेदपुर का यही हाल रहा तो संक्रमित मरीज काफी बढ़ जाएंगे। अंसार खान ने दुकानदारों और खरीदारों को समझाते हुए कहा माक्स पहने बिना घर से बाहर ना निकले। अपने खुद रक्षा करें अपने परिवार की भी रक्षा करें और दूसरों की भी रक्षा करें इसी में सभी की भलाई है। आज माक्स वितरण में आरजू खान, आदिल अहमद खान, बबलू, रमीज, मोहम्मद आकिब शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी कॉलोनी बना चोरों का अड्डा, कॉलोनी में अवैध झोपड़ियों में फल फूल रहे हैं चोर बदमाश, एसडीओ ने नगर निगम प्रशासन से की अवैध झोपड़ियों को हटाने की मांग

You may have missed