शिशु शिक्षा मंदिर सखवां में वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिशु शिक्षा मंदिर सखवां के परिसर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अमित शेखर ने बताया कि वार्षिक खेल प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के छात्र एवं छात्रा शामिल हुए । प्राचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र व छात्राओं के द्वारा कबड्डी , स्लो साइकिल रेस , नीडिल एंड थ्रेड , क्रिकेट , स्पून रेस , बास्केटबॉल रेस , बैडमिंटन , थ्रो स्फेयर एवं म्यूजिकल चेयर सहित अन्य खेल प्रतियोगिता में भाग लिया गया । प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए । मानव के जीवन में जीत और हार एक पहलू के सिक्के हैं । खेल को नकारात्मक दृष्टि से कभी नहीं खेलें । मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनबोध तिवारी , हिमांशु तिवारी , रवि रंजन मिश्रा , एस एन पांडेय ,विशाल नीरज शिक्षिका अंजू , पुनीता , प्रियंका , दीपा पांडेय सहित हिमांशु , सागर , अंकिता एवं सपना सहित विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र व छात्राएं शामिल हुए ।

Advertisements

You may have missed