वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):-  सोमवार को पहचान एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी बिक्रमगंज के तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता सह वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हज भवन पटना के सीईओ राशिद हुसैन , विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त डीपीओ शकील अहमद एवं डी के महाविद्यालय डुमरांव के प्रोफेसर डॉ. अखलाक खान थे । मंच संचालन आलिम कुरैशी एवं शमशाद अली ने किया । 25 दिसंबर को उर्दू मध्य विद्यालय बिक्रमगंज में पहचान एडुकेशनल के बैनर तले क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया था । 27 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के रूप में पहचान एडुकेशनल का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया । मैट्रिक सेंटअप क्विज में प्रथम पुरस्कार साजिद खान, द्वितीय पुरस्कार अफजल खान एवं तृतीय पुरस्कार इरफान हुसैन और आईएससी में प्रथम पुरस्कार आलिया नाज , द्वितीय पुरस्कार मेराज खान व तृतीय पुरस्कार इरफाना खातून एवं आई ए में प्रथम पुरस्कार निकहत खातून,द्वितीय पुरस्कार नसरीन खातून एवं तृतीय पुरस्कार सानिया परवीन को दिया गया । इस अवसर कमिटी के अध्यक्ष मौलाना जैनुद्दीन ,सचिव मो. हकीक खान ,नैमुलाह खान, अब्दुल हमीद खान ,मो. अनीस खान ,मो. यूसुफ खान, महफूज आलम ,अब्दुल रशीद बीआरपी बिक्रमगंज , मुमताज अली बीआरपी नावानगर ,हसनैन खान ,बेलाल खान ,सईद आलम ,शब्बीर खान ,छात्र – छात्राएं , अभिभावक एवं कमिटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed