अंकिता सिन्हा को कवि सम्मेलन और होली मिलन समारोह में किया गया सम्मानित
जमशेदपुर:- शहर की युवा कवयित्री अंकिता सिन्हा के नेतृत्व में तुपुदाना रांची में कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री सुरिंदर कौर नीलम ने किया जबकि संचालन अभिलाषा ने की। इस अवसर पर गुलाल लगाकर एक दूसरे की होली की शुभकामनाएं दी गई। अंकित सिन्हा ने एक से बढ़कर एक अपनी रचनाओं की प्रस्तुति की, जिसकी सराहना उपस्थित सभी लोगों ने की। अपनी रचनाओं में अंकिता सिन्हा ने… छल कपट का दौर है, अपने भी तो कुछ कम नही, ख़ैर यह करते रहें वह, मुझ को कोई ग़म नही। दोस्त बन कर दुश्मनी अब तक निभाते आए हैं, सामने आ कर मिलाएं आँख उनमें दम नही।।, धड़कन है तेज़ प्यार के एज़हार के लिए, आँखें तरस रही तेरे दीदार के लिए। तू मुझ पे इक निगाह ही कर और जीत ले, मैं सामना करूंगी तेरा हार के लिए।।
यूंही रह रह के वो याद आने लगे
भूल जाने में जिनको ज़माने लगे
टीस उठती है आंसू निकल जाते हैं, इक ग़ज़ल जब ग़ज़ल गुनगुनाने लगे। इस अवसर पर इस अवसर पर साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंकिता सिन्हा को सम्मानित किया गया। मौके पर अन्य सभी कवयित्री और कवियों ने एक से बढ़कर एक अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी, जिसमें सुरिंदर कौर नीलम की रचना को सभी ने सराहा। कवयित्री रेणु झा, पूजा शकुंतला, स्नेहा राय, अनुराधा सिंह, सदानंद सिंह यादव, तन्मय सिन्हा, नेहाल, दिलशाद, इमरान खान शामिल है।