जन विश्वास यात्रा के जरिए जनता का आशीर्वाद लेने निकले अंकित आनंद, घोड़ाबंधा पंचायतों में घर-घर जनसंपर्क शुरू, गोविंदपुर तक पहुंचेगी विश्वास यात्रा

Advertisements

जमशेदपुर:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जबरदस्त दावेदारी से सबको चौंकाने वाले पूर्व भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद ने अब जन विश्वास यात्रा का शंखनाद किया है। जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 05 से अबकी अंकित आनंद चुनावी दंगल में ताल ठोकते दिखेंगे। उन्होंने गुरुवार को नामांकन पर्चा भी खरीदा है। इधर घर-घर दस्तक देने को लेकर उन्होंने “जन विश्वास यात्रा” का शंखनाद किया है। पदयात्रा के दरम्यान भाजपा नेता अंकित आनंद अपनी उपलब्धियों और जनहित के उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित करते हुए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। जन विश्वास यात्रा के तहत एक संक्षिप्त पत्रिका के माध्यम से अंकित आनंद मतदाताओं के समक्ष अपना रिपोर्टकार्ड प्रस्तुत कर रहे हैं। अंकित आनंद को लेकर घोड़ाबंधा में सकारात्मक चर्चाएं हो रही है।

Advertisements

पाँच अप्रैल को नामांकन पर्चा दाख़िल करेंगे अंकित, सादा रहेगा आयोजन

जिला परिषद संख्या 05 से बतौर प्रत्याशी भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता रहे अंकित आनंद नामांकन पर्चा दाख़िल करेंगे। उनकी ओर से मिली जानकारी के आलोक में बताया गया कि नामांकन समारोह में किसी प्रकार की लाम-लश्कर से पूर्णतया परहेज़ की जायेगी। नामांकन समारोह को सादगी से आयोजित करने का निर्णय अंकित आनंद ने गोविंदपुर निवासी अपने मित्र और राजनीतिक सहयोगी नीरज दूबे के स्वर्गवास होने से व्यथित होकर लिया है। कहा कि भाई नीरज दूबे सदैव स्मृतियों में रहेंगे। कहा कि 05 मई (गुरुवार) की सुबह 10:30 बजे खड़ंगाझार स्थित हनुमान मंदिर में पूजन के बाद नामांकन के लिए निकलेंगे। साकची स्थित माँ मनोकामना मंदिर में पूजन के पश्चात भाजपा जिला कार्यालय के नज़दीक शीतल छाया के समीप एकत्रित होकर पदयात्रा कर जिला समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पर्चा दाख़िल की जायेगी।

You may have missed