अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन भी है इसके लिये जिम्मेवार, कक्षा 9 में फेल छात्रों को फिर से रिपिट करे स्कूल प्रबंधन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : कदमा के डीबीएमएस स्कूल में पढ़ाई करनेवाले 9 क्लास के 35 छात्रों को फेल करने के मामले में जमशेदपुर अभिभावक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से फेल किये गये छात्रों को फिर से स्कूल मे रिपिट करने की मांग की गयी. इसपर आश्वासन भी अभिभावक संघ को मिला है.

Advertisements
Advertisements

टीसी देने का किया विरोध
अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि अब स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को टीसी देने की बात कही जा रही है. अगर टीसी देंगे तो बच्चों का किसी भी स्कूल में नामांकन नहीं हो सकेगा. उनका भविष्य अधर में लटक सकता है. ऐसे में बच्चों को एक बार फिर से मौका दिया जाना चाहिये.

स्कूल प्रबंधन भी है जिम्मेवार

बच्चों को एलकेजी से ही डीबीएमएस कदमा स्कूल में अभिभावक पढ़ा रहे थे. ऐसे में अगर 35 बच्चे कमजोर हैं तो इसके लिये स्कूल प्रबंधन भी कम जिम्मेवार नहीं है. बच्चों को कैसे पढ़ाया कि वे कमजोर हो गये. कमजोर बच्चों के लिये अलग से क्लास की भी व्यवस्था की जाती है. ऐसी सुविधा बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से क्यों नहीं दी गयी थी.

See also  व्यापारियों से रंगदारी के लिए गोलमुरी में उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता की ओर से चलवाई गई थी गोली

Thanks for your Feedback!

You may have missed