दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक आरपीएफ जवान और एक शिक्षक की मौत …

0
Advertisements

जमशेदपुर :- दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को एक महिला आरपीएफ जवान व एक शिक्षक की मौत हो गई. बताया जाता है कि चाईबासा में तैनात आरपीएफ महिला जवान 45 वर्षीय गोपा चरण तियु स्कूटी से ड्यूटी के लिए चक्रधरपुर से चाईबासा जा रही थी. इसी दौरान पोटका स्थित पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही गोपा चरण तियु की मौत हो गई. इसके बाद महिला जवान के शव को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल लाया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर महिला के पति शिवचरण तियु,पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, परिवार के अन्य सदस्य के अलावे चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौर रेलवे अस्पताल पहुंचे थे. रेलवे अस्पताल से शव को अनुमंडल अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.वहीं, दूसरी घटना कराईकेला थाना क्षेत्र के बेलटांगर गांव के पास घटी. इस घटना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाबहाल के 59 वर्षीय शिक्षक सुसेन महतो की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शिक्षक सुसेन महतो बसटमपदा अपने घर से स्कूल जा रहे थे. बेलटांगर के पास एक अन्य मोटरसाइकिल से टक्कर होने के कारण वे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मृतक के परिजन विभिन्न स्कूलों के शिक्षक अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed