झारखण्ड सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि मार्च 2022 तक सभी डीजल ऑटो को जमशेदपुर सिटी से चलने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा
जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखण्ड सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि मार्च 2022 तक सभी डीजल ऑटो को जमशेदपुर सिटी से चलने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस आदेश का झारखण्ड शिक्षित बेरोजगार ऑटो एसोसिएशन पुरजोर विरोध करती है आज जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय में अध्यापन शॉप शॉप कर उपायुक्त से मिले और झारखंड शिक्षित बेरोजगार ऑटो एसोसिएशन के लोगों ने कहा यदि यह आदेश लागू होता है तो लाखों की संख्या में ऑटो चालक बेरोजगार हो जाएगें और उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। हमारी मांग है कि जबतक इस समस्या का कोई वैकल्पिक निदान नहीं हो जाता है, तब तक डीजल ऑटो को चलाने की अनुमति प्रदान की जाय और विभिन्न चरणों में इसे लागू किया जाय। इस समस्या को सुलझाने के लिए झारखण्ड शिक्षित बेरोजगार ऑटो एसोसिएशन झारखण्ड सरकार को एक सुझाव देती है कि ऑटो चालकों को वैकल्पिक ऑटो खरीदने के लिए सरकार की ओर से ऑटो की कीमत का 30 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदान की जाय, 65 प्रतिशत की राशि ऋण के रुप में बैंकों से उपलब्ध कराया जाय। शेष 5 प्रतिशत की मार्जिन राशि का भुगतान ऑटो चालक के द्वारा किया जाएगा। इस प्रकार सभी ऑटो चालक नया ऑटो खरीदने के लिए सक्षम हो जाएंगे और बेरोजगारी की समस्या का भी उचित निदान हो जाएगा। विदित हो कि पश्चिम बंगाल ने गतिधारा योजना के अन्तर्गत इसी प्रकार की योजना लाई है। इसी योजना की तरह झारखण्ड सरकार के द्वारा भी एक योजना लाई जाय जिससे झारखण्ड में बेरोजगारी की समस्या भी कुछ हद तक दूर हो जाएगी और शहर में सी.एन.जी ऑटो चलने से प्रदूषण कम करने में भी काफी राहत मिलेगी।अतः महाशय से विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त पश्चिम बंगाल की गतिधारा योजना को झारखण्ड में भी लागू किया जाय और तबतक डीजल ऑटो को चलाने की अनुमति प्रदान करें और चरणबद्ध तरीके से इस प्रतिबंध को लागू किया जाय। इसके लिए जमशेदपुर एवं इससे सटे सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम जिले के ऑटो चालक आपका सदैव आभारी रहेगें।