सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती की रहने वाली इंटर की छात्रा ने किया सुसाईड..सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती की रहने वाली इंटर की छात्रा ने किया सुसाईड…


लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बारीडीह बस्ती की रहने वाली इंटर की छात्रा नलिनी बिरुआ ने शनिवार को अपने कमरे में सुसाइड कर लिया. घटना के समय घर पर कोई नहीं थी. मां जब काम पर से शाम को लौटी तब बेटी का कमरा भीतर से बंद था. इसके बाद शोर मचाए जाने पर पड़ोसी पहुंचे थे और दरवाजा को तोड़ा गया. इस बीच देखा गया कि नलिनी फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.


नलिनी (20) के बारे में परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि वह शनिवार की शाम को ट्यूशन क्लास भी गई हुई थी. क्लास से लौटने के बाद वह अपने कमरे में गई. उसके बाद से किसी ने भी उसे नहीं देखा. मां जब काम से लौटी तब उसे घटना की जानकारी मिली. आखिर नलिनी ने क्यों सुसाइड किया है इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है. परिवार के लोग भी घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं.
