मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट क मामले मे अंकित आनंद क नाम सामने आने पर समर्थन में उतरे सोसाइटी के संयुक्त सचिव सह वार्ड सदस्य अमित शर्मा , कहा – कुकर्मीयों के पक्ष में बोलने वाले लोग भी कुकर्मी

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- भाजपा नेता सह विस्सल ब्लोअर अंकित आनंद और आजसू नेता मनोज गुप्ता पर वीडियो के द्वारा पुष्पा रानी तिर्की के लगाये आरोपों पर कई लोग सहानुभूति जताते हुए जाँच की माँग कर रहे हैं। इस मामले में यौन शोषण के आरोप में पिछले दिनों कुछ घन्टों के लिए पैरोल पर छूटी पुष्पा रानी तिर्की के बयान को झूठा और फ़र्ज़ी बताते हुए शमशेर टॉवर बी ब्लॉक सोसाइटी ने तीव्र निंदा किया। सोसायटी के संयुक्त सचिव और स्थानीय ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य अमित शर्मा ने कहा कि केस में सहानुभूति बटोरने के लिए पुष्पा रानी तिर्की झूठ और प्रपंच का सहारा ले रही हैं। अमित शर्मा ने उन नेताओं को भी आड़े हाथों लिया जो यौन शोषण के आरोपियों को निर्दोष बता रहे हैं। कहा कि कुकर्मियों के पक्ष में बोलने वाले लोग भी कुकर्मी ही हैं। शमशेर टॉवर सोसायटी की ओर से वार्ड सदस्य अमित शर्मा ने कहा कि स्व हरपाल थापर की जेल में असामयिक मृत्यु का अफसोस उन्हें भी है। लेकिन इससे उनके पूर्व के अपराध कम नहीं होते। सवाल किया कि पौरोल पर छूटी पुष्पा रानी तिर्की के बयान को आधार बनाकर जाँच की माँग करने वाले कतिपय नेता उस समय कहाँ थे जब बच्चियों के यौन शोषण हुआ, बच्चों से बालश्रम कराया गया। वे लोग कहाँ छिपे बैठे थे जब वर्षों तक शमशेर टॉवर अपार्टमेंट की लिफ़्ट थापर परिवार की वजह से बंद रहा। सोसाइटी की पार्किंग में नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण क्यों नज़र नहीं आता ? सरकारी भूमि अतिक्रमण कर मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट का विशाल दफ्तर बनाने पर ट्वीट और बयानबाजी करने वाले नेता मौन क्यों हैं ? सोसाइटी में महिला, बूढ़े बुजुर्गों संग ज्यादती और धमकाना नेताओं को आजतक नज़र क्यों नहीं आया ? कहा कि जेल में मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही उज़ागर हो जाएगा, लेकिन उससे पहले कई बड़े नेताओं का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया जो यौन शोषण के आरोपियों को समाजसेवी और देवता बता रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

You may have missed