25 अगस्त को एक्सएलआरआइ पहुंचेंगी अमेरिकी महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक

0
Advertisements

जमशेदपुर: अमेरिका की महा वाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक 25 अगस्त 2023 को एक्सएलआरआई जमशेदपुर का दौरा करेंगी. इस दौरान वह एक्सएलआरआइ के इ-सेल के विद्यार्थियों को सप्लाई चेन मैनेजमेंट की चुनौतियों के साथ इस क्षेत्र में क्या कुछ संभावनाएं हैं, इस पर चर्चा करेंगी. इसके साथ ही खास तौर पर जनजातीय उद्यमिता को लेकर भी वह देश के भावी मैनेजरों के साथ अपनी विजन प्रस्तुत करेंगी. एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जनजातीय लोगों को भी उद्यमिता से जोड़ने की दिशा में सरकार के साथ ही हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में संस्थान की ओर से भी एक पहल की जा रही है. अमेरिकी महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक यूएस में उच्च अध्ययन के लिए विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क कार्यशालाएं, पाठ्यक्रम, शैक्षिक मार्गदर्शन, एसटीईएम, शिक्षा, उद्यमिता से जुड़ी जानकारी भी देंगी. गौरतलब है कि महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता (भारत) में 12 अगस्त 2021 से अपना कार्य की शुरुआत की. भार शुरू किया. इससे पूर्व वह टेक्यो दतावास में विज्ञान, नवाचार और विकास के मामले में काउंसलर के पद पर कार्य कर चुकी हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित यूएस एंबेसी में सुपरवाइजरी जनरल सर्विस ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुकी हैं. मेलिंडा पावेक का लंबा कार्य अनुभव है. वह जॉनसन एंड जॉनसन में सप्लाई चेन सीनियर अनालिस्ट के पर पर भी कार्य कर चुकी हैं.

Advertisements
Advertisements
See also  पोटका के राजनगर तिरिंग के पास बाइक को बचाने के चक्कर में सूमो नियंत्रण खो बैठा, घटना में महिला की मौत, छह घायल

Thanks for your Feedback!

You may have missed