अमरप्रीत सिंह काले ने कई सेवा शिविर का किया उद्घाटन , कई अखाड़ा में हुए शामिल,राम इस देश की आत्मा में रचे बसे हैं : काले

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ): रामनवमी महोत्सव के विसर्जन जूलूस पर साकची कालीमाटी रोड पर अग्रहरि समाज द्वारा आयोजित चना सरबत के सेवा शिविर का हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक सह पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने उद्घाटन किया व श्रद्धालुओं के बीच चना सरबत वितरण किया। इस पावन अवसर पर श्री काले ने भ्रमण करते हुए अनेक संस्थाओं के शिविर में सम्मिलित होकर सेवा प्रदान किया. साथ ही कई अखाड़ा समितियों पदाधिकारियों से मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भारतीय संस्कृति के पर्याय हैं श्रीराम, राम इस देश की आत्मा में रचे बसे हैं रामभाव जो एक ओर सहज रूप से सर्वजन सुलभ है तो दूसरी ओर ऐश्वर्य की पराकाष्ठा है उनका नाम वह दीपक है जो हर क्षण जब चाहे अंदर बाहर प्रकाश से भर देता है

Advertisements

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश पांडे, जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, संदीप सिंह, विभास मजूमदार, रंजीत कुमार, दीपक सिंह, मनीष सिंह, अभिषेक पांडे, बिनोद भिरभरिया, संतोष यादव, विकास गुप्ता, विक्रम ठाकुर, शेखर मुखी, बिट्टू मुखी, धीरज चौधरी, कार्तिक जुमानी, सूरज चौबे, सागर, सरबजीत सिंह टॉबी, सौरव चटर्जी, शशिकांत कुमार, शुरू पात्रों,राज पासवान, विवेक पांडेय, राम, आकाश कुमार, दर्शन सिंह, लकी जयसवाल, रामा राव, अजय भिरभरिया, प्रणय दास, राकेश, प्रशनजीत उपस्थित थे ।

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

You may have missed