अमरनाथ यात्रा : फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लगी भीड़
जमशेदपुर। अमरनाथ यात्रा के लिए एमजीएम में श्रद्धालुओं का हेल्थ चेकअप हो रहा है। इसके लिए अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें पांच चिकित्सकों को शामिल किया गया है। बोर्ड में एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डॉ. पीके दत्ता, मेडिसिन के डॉ. अवनीश कुमार, डॉ. स्मिता सूची, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नारायण उरांव और डॉ. पिंकी कुमारी को शामिल किया गया है। अधीक्षक ने बताया कि पांच चिकित्सकों में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. पीके दत्ता और बाकी चार में से किसी एक चिकित्सक से हेल्थ चेकअप कराना आवश्यक है। इसके बाद यात्री को हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर वे यात्रा कर सकेंगे। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पूर्वी सिंहभूम जिले के यात्रियों के लिए एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को मेडिकल बोर्ड बनाकर हेल्थ चेकअप के लिए अधिकृत किया है। डॉक्टर यात्रियों की 16 तरह से जांच करेंगे। इसके बाद ही फिटनेस प्रमाण-पत्र देंगे