अमर प्रीत सिंह काले ने राज भवन में राज्यपाल श्री रमेश बैस से शिष्टाचार मुलाकात की

Advertisements
Advertisements

रांची /झारखंड (संवाददाता ):- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं समाज सेवा में जमशेदपुर के अग्रगण्य व्यक्तित्व अमर प्रीत सिंह काले ने आज यहां राज भवन में महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान महामहिम ने प्रदेश एवं स्टील सिटी जमशेदपुर से जुड़े सामाजिक सरोकार वाले मुद्दों पर चर्चा की और श्री काले को समाज के प्रति समर्पित सेवा कार्यों को सतत आगे बढ़ाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री काले ने कहा कि सरल और सहज व्यक्तित्व वाले महामहिम की प्रदेश के विकास के प्रति सकारात्मक सोच से काफी प्रभावित हुआ।काले ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि महामहिम के सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव राज्य के विकास में काफी काम आएगा । श्री काले ने बातचीत के क्रम में महामहिम से जमशेदपुर आने का आग्रह भी किया। श्री काले ने कहा ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूँ। बाबा वैद्यनाथ की कृपा उनपर बनी रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर: रामनवमी पर बारीडीह और सिदगोड़ा क्षेत्र गूंजा जयश्रीराम के नारों से, निकला भव्य झंडा जुलूस...

You may have missed

WhatsApp us