आर डी टाटा स्कूल सी यूनिट के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं (1996 बैच) 20 नवंबर को आयोजित करेंगे कार्यक्रम “आशीर्वाद गुरुजनों का”

Advertisements

जमशेदपुर:- आर डी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट के पूर्ववर्ती छात्र छात्राएं(1996 बैच) द्वारा आगामी 20 नवंबर को केबुल वेलफेयर क्लब गोलमुरी में “आशीर्वाद गुरुजनों का” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 1996 बैच के सभी छात्र-छात्राओं को इस साल मैट्रिक उतीर्ण किए पूरे 25 साल हो गए हैं। इसी उपलक्ष्य में समस्त गुरुजनों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूर्ववर्ती छात्र पप्पु कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी हम सभी ने 1996 बैच गुरु सम्मान समारोह के नाम से एक ऐतिहासिक कार्यक्रम किया है। बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न स्थानों पर रह रहे पूर्व छात्र-छात्राएं जमशेदपुर आ रहे हैं। स्कूल के सभी शिक्षकों तक पहुंचकर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है। इस दिन सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। गुरुजनों के आशीर्वाद से ही आज सभी छात्र-छात्राएं अपने जीवन में सफ़ल मुकाम तक पहुंचे हैं। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राएं सपरिवार शामिल होंगे। कार्यक्रम के दिन सपरिवार स्वरुचि रात्रि भोज का भी व्यवस्था एवं बच्चों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को लेकर सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह व्याप्त है।

Advertisements

कार्यक्रम की सफलता के निमित्त तैयारियों में पप्पू कुमार, सुबोध शर्मा, मनोज सिंह, सुनील पांडे, अमरनाथ मंडल, प्रदीप,के रवि, भरत भूषण मिश्रा, छोटेलाल यादव, दिनेश यादव, सत्यम प्रकाश, शशि यादव, अमित कुमार, रितेश मिश्रा, मृत्युंजय चौधरी, तिलक, सीनू राव, नीतू ओझा, तारा झा, ज्योति सिंह, तन्वी सिंह, सोनी, अनिता,बजसविंदर कौर व अन्य अभी से जुट गए हैं।

You may have missed