अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ने मंत्री को ज्ञापन सौंप कर जिला के स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय स्थिति से कराया अवगत, की दुरुस्त कराने की मांग

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

चाईबासा: जगन्नाथपुर पश्चिमी सिंहभूम में आयोजित विधानसभा स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम में आज झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक सोनाराम सिंकू शामिल हुए। जगन्नाथपुर से वापसी के क्रम में मंत्री इरफ़ान अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं विधायक सोना राम सिंकू ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से परिषदन चाईबासा में एक महत्वपूर्ण मुलाक़ात हुई। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम ने जिला के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रो की दयनीय हालत के लिए मंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के ज्यादातर अस्पतालों में चिकित्सकों, दवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं की सख्त कमी है। अस्पतालों में गरीब जनता के लिए सुविधाओं की कमी उनके जान और माल से खिलावाड़ करने जैसा है। माननीय मंत्री महोदय ने जल्द ही इन आवश्यक जरूरतों को पुरा करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तौहीद आलम, प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  गाँधी जयंती पर सेवा भारती एवं जे सी आई पहचान के संयुक्त तत्वाधान में 72 यूनिट रक्त संग्रह

Thanks for your Feedback!

You may have missed