आशियाना आदित्य सोसाइटी में अवैध ढ़ंग से समानांतर समिति के गठन का लगा आरोप…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:आशियाना आदित्य रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार नागेलिया और सचिव आलोक चौधरी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से आरोप लगाया है कि दिनांक 13/4/2025 को आशियाना आदित्य परिसर में अवैध एवं अनैतिक ढ़ंग से मीटिंग बुलाकर समानांतर अंतरिम समिति के गठन का प्रयास किया गया.आशियाना आदित्य सोसाइटी में रेरा नियमों के अंतर्गत प्रमोटर द्वारा अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए पहले ही एक अंतरिम समिति का गठन किया जा चुका है जिसका पंजीकरण दस्तावेज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में लंबित है. आशियाना आदित्य परिसर में एक मीटिंग बुला कर 450 फ्लैट ऑनर्स में से 50- 60 फ्लैट ऑनर्स ने कुछ लोगों के बहकावे में आकर एक समानांतर अंतरिम समिति के गठन का प्रयास किया जो पूर्ण रूप से अवैध एवं गैरकानूनी है. सभी आशियाना आदित्य के निवासियों को सूचित किया जाता है कि यह एक वैध रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन है जो आशियाना आदित्य रेजिडेंट मेंटेंस सेल्फ सपोर्टिंग को- ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के अंतर्गत सुचारू रुप से कार्य कर रही है. सोसाइटी के कुछ फ्लैट ऑनर्स के द्वारा भ्रामक रूप से बिना दिशा निर्देशों का पालन किए हुए अनधिकृत रूप से जो एक समानांतर समिति का गठन किया गया है वह पूर्ण रूप से गैरकानूनी है.

Advertisements
Advertisements

 

See also  जमशेदपुर पुलिस का अपराधियों पर बड़ा एक्शन, शहरभर में चला रातभर का विशेष जांच अभियान...

Thanks for your Feedback!

You may have missed