अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के तहत मतदान जागरूकता अभियान चलाया

0
Advertisements

लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सेदार बनना एवं अपने लिए एक सुलभ नेतृत्वकरता का चयन करने के लिए लोहनगरी की जनता को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्र में मतदान जागरूकता अभियान चला रही है। मतदान जागरूकता अभियान के तहत सर्वप्रथम पूर्व सैनिकों की एक टोली स्थापित की गई है जो शहर के विभिन्न मंडलों में 100% मतदान हेतु सभी को 25 मई को घरों से निकलकर वोट देने के आवाहन में लगी है। एक सप्ताह से चले आ रहे इस मतदान जागरूकता अभियान में गोविंदपुर,बारीडीह ,सिदगोड़ा,एग्रिको, बागबेड़ा, टेल्को एवम् कदमा के पार्कों,दुकानों,और चौराहों पर पैंपलेट्स बाट सभी को मतदान करने का आग्रह किया। 22 को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में मौजूद पेरेंट्स, मॉर्निंग वॉकर्स को आए बुजुर्गों को भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मतदान के भागीदारी बनने की अपील की। इस अभियान का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष विनय यादव एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने किया।मौके पर इस लोकतंत्र के त्योहार में सम्मानित होने एवम् अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने की अपील की गई। मौके पर वरुण कुमार,सुखविंदर सिंह, गौतम लाल,अवधेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह उमेश कुमार सिंह,उपेंद्र कुमार मिश्रा,नीरज कुमार सिंह,पवन कुमार अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Advertisements
See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed