झारखंड में रात 8 बजे के बाद तमाम प्रतिष्ठान बंद, कोरोना पर हेमंत सरकार की नयी गाइडलाइन,
Advertisements
रांची: कोरोना पर हेमंत सरकार की नयी गाइडलाइन, रात 8 बजे के बाद तमाम प्रतिष्ठान बंद, झारखंड सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण को देखते हुए जरी किया निर्देश. हर दिन राज्य में लगभग 700 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में सीएम की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई जिसमें कोरोना को लेकर अहम् फैसले लिए गए.
Advertisements
- रात 8 बजे के बाद तमाम प्रतिष्ठान बंद
- सारे स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे.
- पूर्व में निर्धारित सभी परीक्षाएं यथावत रहेंगी
- जिम और पार्क बंद रखने का फैसला लिया गया है.
- किसी भी तरीके के सार्वजनिक शादी पार्टी के कार्यक्रम में केवल 200 लोगों ही शामिल होने की अनुमति
- रेस्टोरेंट और बार की क्षमता के सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को अनुमति मिलेगी.
- आने वाले महीनों में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समय के मुताबिक ही होगी.
- कॉलेज की कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जायेंगी.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने राज्य में #coronavirus के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। @BannaGupta76 pic.twitter.com/lCrlgoEfjV
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) April 6, 2021